नई दिल्ली- बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव हैं। आने वाले दिनों में तमाम पार्टियों के नेता इधर-उधर भागेंगे जिसकी शुरुआत बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने कर दी है। उन्होंने फिर एनडीए का दामन थाम लिया है। एनडीए में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि जिस गठबंधन के साथ हम लोग फैसला ले रहे हैं नीतीश कुमार के साथ और NDA के साथ, उसे जिताने के लिए हमारे कार्यकर्ता समस्त बिहार में लगेंगे और राज्यहित में बिहार में NDA की सरकार बने इसके लिए हम लोग एड़ी चोटी का पसीना एक कर देंगे।
मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद जी के गलत चक्कर में हम पड़ गए कि आओ भाई जो NDA काम कर के नहीं दे रही है वो हम करके देंगे लेकिन वहां हमें यही लगा कि वहां तो भाई-भतीजावाद है, करप्शन है, हर तरह से अपने बारे में विशेष सोच है न कि राज्य के लिए।
Post A Comment:
0 comments: