नई दिल्ली- किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस का हल्ला-बोल प्रदर्शन जारी है। जाब यूथ कांग्रेस ने आज सुबह सुबह इंडिया गेट पर किसानों संबंधित नए कानूनों के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया। राजपथ पर एक ट्रैक्टर को आग लगा दी गई। अब जानकारी मिल रही है कि प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
नई दिल्ली के DCP का कहना है, "करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए और एक ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की। आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, जांच चल रही है।
Post A Comment:
0 comments: