फरीदाबाद-देश में इन दिनों साइबर से जुड़े अपराधों में राकेट की रफ़्तार से बढ़ोत्तरी हो रही है ,बड़े बड़े ठग घर बैठे लोगों के लाखों करोड़ों ठग रहे हैं। शायद यही वजह है कि फरीदाबाद पुलिस ने अपने एक जुझारू और मेहनती इंस्पेक्टर को फिर साइबर सेल का प्रभार सौंप दिया है। इंस्पेक्टर संदीप मोर काफी समय तक साइबर सेल के निरीक्षक रह चुके हैं और कई बड़े मामले सुलझाए थे। कई ठगों को जेल भेजा।
कोरनाकाल में अधिकतर युवा बेरोजगार हो गए हैं और इनमे तमाम पढ़े लिखे युवक हैं। कुछ युवक राह से भटक गए हैं और चोरी-चकारी करने लगे हैं। छतीसगढ़ में तमाम ऐसे ट्रेनिंग सेंटर खुले हैं जहाँ पढ़े लिए बेरोजगार युवकों को साइबर ठगी की ट्रेनिंग दी जा रही है। आने वाले दिनों में ऐसे ठग बड़े पैमाने पर लोगों को अपना शिकार बनाएंगे इसलिए अच्छे अधिकारियों को साइबर सेल की जिम्मेदारी दी जा रही है जो अच्छा काम करते हैं। आज कई पुलिस अधिकारीयों के तबादले हुए हैं। इंस्पेक्टर संदीप मोर को साइबर सेल भेजा गया है। वो क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी थे। लिस्ट देखें
Post A Comment:
0 comments: