नई दिल्ली -भारत बंद के दौरान पंजाब में किसानों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं गायिका एवं अभिनेत्री हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। 25 सितम्बर को किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया था और कई राज्यों में किसानों ने सड़कें जाम की थीं। अब हिमांशी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन किसानो को भी कोरोना संक्रमण का ख़तरा है जो उस दिन हिमांशी के साथ प्रदर्शन में शामिल थे।
We all are with our farmers 🙏🏻#KisaanFightsForRight @Khalsa_Aid @BawaRanjit @harbhajanmann pic.twitter.com/C2s3UbZDYB— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 25, 2020
हिमांशी खुराना ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा है कि जिस प्रदर्शन में वो शामिल हुईं थीं उसमे काफी भीड़ थी और उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
I want 2 inform u all dat i hv been tested positive 4 covid-19 even after taking proper precautions .As you all know that i was the part of the protest day before yesterday & d area was crowded so i thought to get d test done before i go for my shoot today evening.— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 27, 2020
Post A Comment:
0 comments: