नई दिल्ली- हाथरस केस को लेकर बवाल जारी है। पीड़िता को इन्साफ दिलाने की मांग कर रहे लोगों की स्थानीय पुलिस से झड़प की सूचना है और सीएम हॉउस के बहार प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की भी सूचना है । स्वाति मालीवाल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार की जो भूमिका रही है वो इस पूरे सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती है। यूपी सरकार और यूपी पुलिस में जो लोग ज़िम्मेदार थे उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। लाठीचार्ज का वीडियो आप देख सकते हैं।
इस मामले पर हाथरस के डीएम का बयान आया है और उन्होंने कहा कि रात को करीब 12:45बजे शव लाया गया, मेरी पिता और बेटे से बात हुई थी और उन्होंने सहमति दी थी कि रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए। करीब एक से सवा घंटे शव वाहन इनके घर पर खड़ा रहा और परिजन वहां पर उपस्थित थे(जब अंतिम संस्कार किया गया)। करीब 3बजे अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पीड़िता की माँ ने कहा है कि हम लोग दलित हैं इसलिए इन्साफ शायद ही मिल सके। बड़े अधिकारी मामले को दबा ले जायेंगे। कांग्रेस ने भी इस मामले पर प्रदर्शन किया है। देखें
हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई देश की बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे @INCDelhi के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बरता बता रही है- भाजपा के कुशासन में न्याय की मांग करना भी जुर्म है।— Congress (@INCIndia) September 30, 2020
देश की बेटी को न्याय दिलाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।#YogiResignNOW pic.twitter.com/NlwDp9rXou
Post A Comment:
0 comments: