नई दिल्ली- बेटियां तो बेटियां होती हैं वो किसी भी धर्म और समुदाय की हों उन्हें भारत की बेटियां कहा जाता है। हाथरस की बेटी का अंतिम संस्कार जिस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया उसे देख पूरे देश के लोगों का खून खौल रहा है और अब जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री भी पुलिस की इस करतूत से दुखी हैं और उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT गठित की है। SIT अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करेगी। सीएम योगी ने हाथरस की घटना के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और प्रभावी पैरवी करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
UP CM @myogiadityanath forms three-member SIT to investigate #Hathras incident. Team to submit report within 7 days. CM also directs for trial of the case in a fast-track court. pic.twitter.com/p6HeqbTIpB— DD News (@DDNewslive) September 30, 2020
आपको फिर बता दें कि हाथरस में जो हुआ उसे कोई अच्छा नहीं बता रहा है। पहले 10 दिन तक मामले की एफआईआर नहीं फिर पुलिस ने खबर को फेक न्यूज़ बताया और जब गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई तो परिजनों को बिना बताये रातोंरात अंतिम संस्कार कर दिया। बड़े न्यूज़ चैनल वाले तो अब भी मुंबई में गांजे की पुड़िया खोज रहे हैं शायद टीआरपी के भूखे हैं। सोशल मीडिया पर ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।
The Hathras victim's dead body was taken to her village last night and the UP Govt forcibly cremated her in the middle of the night, against the Hindu rituals, without the consent of the family.#ResignAdityanath#HathrasHorrorShocksIndia— AC 📡 (@Veniceofeast) September 30, 2020
pic.twitter.com/14iazJJdvP
Post A Comment:
0 comments: