बाबैन, 17 सितंबर राकेश शर्मा- बाबैन अनाजमंडी के आढतियों की एक बैठक का आयोजन विश्राम गृह में आयोजित हुई । इस बैठक की अध्यक्षता मंडी प्रधान लाभ सिंह अंटाल ने की। इस बैठक मेें सभी आढतियों ने सर्वस मति से निर्णय लिया गया कि 18 सितंबर से प्रदेश की सभी मंडियां अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी और सभी आढती इसका पूरा समर्थन एवं सहयोग करेंगे । मंडी प्रधान लाभ ङ्क्षसह ने कहा कि 18 सितंबर से सभी मंडियां पूर्ण रुप से बंद रहेंगी और प्रदेश की किसी भी मंडी में किसी भी उत्पाद का क्रय विक्रय नहीं होगा। उन्होंने बाबैन अनाजमंडी के सभी आढ़तियों से अपील करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के सभी किसानों को इस बारे सूचना दी कि किसान इस हड़ताल में उनका सहयोग करे। उनकी मांग है कि सरकार किसानों के उत्पाद जैसे गेहूं, धान, कपास, सरसों, चना, मक्का, बाजरा इत्यादि फ सलों का भुगतान आढती के माध्यम से करे। जिससे किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के नए अध्यादेशों के मुताबिक अनाज मंडियों में व अनाज मंडियों के बाहर टैक्स में असमानता है इसलिए उनकी मांग है कि सरकार मंडी में व मंडी के बाहर उत्पादों पर टैक्स की दर को एक समान करे।
उन्होंने कहा कि 2019-20 की गेहूं खरीद पर सरकार द्वारा घोषित ब्याज का भुगतान सरकार उन्हे जल्द करें और आने वाले सीजन में आढ़तियों की आढ़त मजदूरी का भुगतान सरकार सीजन समाप्त होने के पश्चात् 15 दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें व देरी होने पर 12 प्रतिशत ब्याज सहित दिया जाए। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन किसानों के साथ है और 20 सितंबर को भाकियू द्वारा पूरे प्रदेश में किए जा रहे चक्के जाम में आढती पूरा समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन अध्यादेशों का आढती व किसान विरोध कर रहे हंै इसलिए इन अध्यादेशों को तुरंत वापिस लिया जाए ताकि किसान व आढ़ती का रिश्ता पहले की तरह बना रहे, सरकार इसे तोडऩे की साजिश ना करें। उन्होंने कहा कि सरकार आढ़तियों को हल्के में न लें यदि सरकार ने उनकी मांगें पूरी न की तो प्रदेश के आढ़ती व किसान स त निर्णय लेने पर मजबूर हो जाऐंगे। इस मौके पर पवन सिंगला, बलकार रामपूरा, संजय सघौर, नायब सिंह पटाकमाजरा, राम कुमार बिंदल, सुरेश सैनी रामसरण माजरा, कौशल सैनी, अशोक सैनी, धर्मबीर बाबैन, साहब सिंह, तरसेम संघौर, विनोद ङ्क्षसगला, सतबीर रामपूरा, चंद्रप्रकाश सैनी, बलिहार सिह, कृष्ण शर्मा, नरंजन ङ्क्षसह, कृष्ण गोयल, मोहन लाल, ओमप्रकाश बवेजा, लक्ष्मण सैनी, रवि प्रकाश सैनी व अन्य आढ़ती व मुनीम मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: