Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खेतों में पराली न जलाएं हरियाणा के किसान- कृषि मंत्री

Haryana-Govt-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 26 सितंबर- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  जे.पी. दलाल ने किसानों से आह्वïन किया है कि वे खेतों में पराली को न जलाएं बल्कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के तहत कृषि उपकरणों पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाकर पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाएं। पराली को विभिन्न प्रक्रिया से गुजारकर इससे कोयला व टार भी तैयार की जा सकती है जिससे सडक़ों का निर्माण होता है।

 दलाल आज पानीपत जिले के इसराना खण्ड के परढाना गांव में नवयुग इंटरप्राइसिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट फॉर एग्रीकल्चर वेस्ट के संयंत्र का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि युवाओं को इस तरह के कार्यों  के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया,भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, गजेंद्र सलूजा, मीडिया कोआर्डिनेटर रणदीप घनघस, कृषि विभाग के महानिदेशक विजय दहिया के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: