नई दिल्ली- हरियाणा के मुख्य्मंत्री ने पहले ही टर्म में कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा और अब भी उनका कहना है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को बिलकुल भी बर्दाश नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सीएम ने एक लाइव कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट किया है। सीएम को लोग आइना भी दिखा रहे हैं। लोग लिख रहे हैं पहले से और बढ़ गया है। पढ़ें लोगो का क्या कहना है। वीडियो के नीचे कमेंट्स
मुख्यमंत्री जी सारे चोर और लुटेरे सीएम हाउस और सीएम ऑफिस में बैठे हैं बात करते हो भ्रष्टाचार की हरियाणा में बिजली विभाग किसानों से जबरदस्ती रिश्वत लेता है एक ही ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्टिंग के लिए तीन गलत एस्टीमेट बनाए पहला₹133000 दूसरा₹106000 तीसरा₹54000 सही एस्टीमेट आज तक नहीं— Ashok Punia 19 (@19Punia) September 28, 2020
सर जी, वास्तव में हकीकत इससे विपरित हैं| आज झुठ, भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया जा रहा हैं| सरकारी अफसर कितना ही भ्रष्ट क्यों न हो, एक आम इंसान उसके खिलाफ कितने भी सबूत दिखाए, लेकिन भ्रष्ट अफसर का कुछ नहीं होता, उल्टा शिकायतकर्ता को अनेकों यातनाऐं दी जाती हैं|— आनन्द (@Anandbhardwaj89) September 28, 2020
टटू का प्रयास कर रही हैं पहले तो मंत्रीयो या उन के पयादो को पेसै दे कर नौकरीया मिलती थी और मिल रही हैं मगर अब इस सरकार मे ठेकेदारो को भी लाख डैड लाख रूपये दे कर नौकरी मिल रही हैं वा रे भरषटाचार तेरे रूप निराले बडो से बचे छोटो ने ले डाले— A-D KAMBOJ (@bargotraa) September 28, 2020
पहले से और ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है— Pawan kumar( पंडित जी ) (@pawanpandit90) September 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: