चंडीगढ़, 26 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि राज्य सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि हैं। किसानों के नाम पर राजनीति अब नहीं की जा सकती क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, उस दिशा में योजनाएं क्रियान्वियत की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद द्वारा मानसून सत्र के दौरान कृषि सुधारों पर पारित विधेयक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में कारगर सिद्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियां एक राजनीतिक एजेंडे के तहत कृषि अधिनियम को लेकर किसानों में भ्रम फैला रही हैं जो उचित नहीं है।
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने इन तीनों अधिनियमों को लेकर जो भूमिका वर्ष 2009 से 2014 के बीच बनाई थी, वे उसे पूरा नहीं कर पाए, आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उसे पूरा किया तो राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए कांग्रेस द्वारा लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: