चंडीगढ़, 7 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जो 25 अगस्त, 2020 को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उनकी पल्स रेट, श्वसन और रक्तचाप सामान्य हैं।
आज अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि श्री मनोहर लाल आराम करते हैं और उनके लिए निर्धारित दिनचर्या का पूरा पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने 1.5 किलोमीटर की सैर की, नियमित व्यायाम किया और उन्हें अच्छी भूख लगी। उन्होंने बताया कि श्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन कॉल के माध्यम से आवश्यक कार्य कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: