चंडीगढ़- गुरुग्राम पुलिस की सीआईए मानेसर ने सस्ती शराब पर महंगी शराब का लेबल लगाकर अवैध रुप में सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़ ये दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मंहगी शराब के फर्जी लेबल बनवाकर जिन पर For Sale In CSD Only लिखावाकर अवैध रुप में गुरुग्राम में स्पलाई कर रहे थे।
सस्ती शराब पर महंगी शराब का लेबल लगाकर अवैध रुप में सप्लाई करने वाले02आरोपियों को CIAमानेसर,गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मंहगी शराब के फर्जी लेबल बनवाकर जिन परFor Sale In CSD Onlyलिखावाकर अवैध रुप में करते है गुरुग्राम में स्पलाई। pic.twitter.com/h5nQsm6aM4
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) September 28, 2020
पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों के कब्जा से बिना लेबल लगी शराब की कुल 520 पेटियां अवैध शराब,मैकडोल नम्बर-1 शराब के 120लेबल(फर्जी) व ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम शराब के 120 लेबल (फर्जी) बरामद किया गया है।
आरोपियों के कब्जा से बिना लेबल लगी शराब की कुल520 पेटियां अवैध शराब,मैकडोल नम्बर-1 शराब के 120लेबल(फर्जी) व ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम शराब के 120 लेबल (फर्जी) पुलिस टीम द्वारा किए गए बरामद।@police_haryana @nsvirk @DrHanifQ @ipspankajnain @shashanksawan @dcptrafficggm @TrafficGGM pic.twitter.com/6MCr8vFVko— Gurugram Police (@gurgaonpolice) September 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: