Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गुर्जर समाज ने मनाई पूर्व गृह मंत्री स्व. कन्हैया लाल पोसवाल की पुण्यतिथि

Gurjar-Smaj-Rewari-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

रेवाड़ी- मंगलवार को पूर्व गृह मंत्री व  राज्यसभा सांसद स्व. कन्हैया लाल पोसवाल की पुण्यतिथि पर पोसवाल चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके गुर्जर समाज जिला रेवाड़ी द्वारा उनकी पुण्यतिथि मनाई गई
जिसपर मुख्य रूप से बावल डी.एस.पी  राजेश चेची द्वारा स्व. कन्हैयालाल पोसवाल की प्रतिमा पर माला अर्पित करके उनको व उनके द्वारा किए गए अनेको जनहित के कर्यो को याद किया गया।
कर्यक्रम की अध्यक्षया कर रहे गुर्जर समाज जिला रेवाड़ी के प्रधान चरण सिंह खटाना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच आसलवास राजेश खटाना व भव्य तौंगड ने मास्क वितरित करके किया। 

समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. कन्हैया लाल पोसवाल के द्वारा किए कर्यो के बारे में चर्चा करी व बताया कि पूर्व ग्रह मंत्री पोसवाल अपने पूरे जीवन काल के दौरान अनेको पद पर रहे व हमेशा गरीब लाचार मजदूर व किसान की पैरवी की व समाज के लिए हमेशा हित मे कार्य करते हुए नई पीढ़ी को भी सही मार्ग दिखाने का कार्य किया व सेवा भाव से उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का पूरे समाज से आहवान भी किया। 

कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार तौंगड ने कार्यक्रम में पहुँचे सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया 
इस अवसर पर अशोक पहलवान, कैलाश चंद्र सिराधना पूर्व डिप्टी कलेक्टर, निहाल सरपंच, हनुमान, तेजराम दायमा, कैप्टेन दयाराम, अंतराम, लीला राम खटाना, राम सिंह सरपंच, राजपाल सरपंच,  एडवोकेट त्रिलोक तौंगड, टीमू पोसवाल, प्यारेलाल, प्रकाश रावत, , रविंदर प्रधान, मोनू तौंगड, विनोद प्रधान, शिब्बू  पोसवाल, बलबीर कासना, रणसिंह थानेदार,  गौरव आदि मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: