नई दिल्ली- कहा जाता है कि कितने भी बड़े चोर हों और कितनी भी बड़ी चोरी करें लेकिन उतना नुकसान नहीं पहुंचाते जितना आग पहुंचाती है। आग न इंसान देखती है न झाड़ू, सबको जला देती है जबकि अगर बड़े से बड़े चोर कहीं चोरी करते हैं तो झाड़ू को तो हाँथ भी नहीं लगाते।
आज शाम को थाना सेक्टर-58 नोएडा स्थित जुबिलेंट नाम की कंपनी में आग लगी और ताजा जानकारी के मुताबिक 17 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक़ 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर फंसे सभी 102 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: