फरीदाबाद- सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालना या फायरिंग करना युवाओं पर भारी पड़ने लगा है। तस्वीरें या वीडियो पुलिस की निगाह पर हैं और फरीदाबाद में हाल में दो ऐसे मामलों में पुलिस ने युवकों के खिलाफ कार्यवाही की है। कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे थाना खेड़ी पुल पुलिस ने राजेंद्र उर्फ़ राजन पुत्र श्रद्धाराम को गिरफ्तार कर लिया। FIR Number 0287 में युवक पर आर्म ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। युवक पर पहले भी कई मामले संगीन धाराओं में विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।
आपको बता दें कि जश्न के मौकों पर आए दिन फायरिंग में हादसों की घटनाएं होती हैं ऐसे में अब इसे अपराध की श्रेणी में लाया गया है। लापरवाही से शादी-बारात में फायरिंग करने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की जाती है। नए बिल में ऐसे अपराध के लिए 2 साल की सजा या एक लाख के जुर्माने का प्रावधान है। धार्मिक आयोजनों, शादी समारोह और सार्वजनिक स्थलों पर फायरिंग को कानूनी तौर पर अपराध माना गया है। इस मामले में नया बिल दो दिसंबर 2019 को संसद में पास हुआ था।
Post A Comment:
0 comments: