फरीदाबाद- शहर के नगला पार्ट वन में कल रात्रि एक गली में अचानक सांप निकल आया। सांप देखते ही गली के कुछ लोग सांप मारने का प्रयास करने लगे तभी वहाँ कुछ लोग और आ गए और कहासुनी बढ़ गई जिसके बाद एक एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर हमला कर दिया जिसमे कई लोगों के सर फूटे है। किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। घायलों का रात्रि में ही मेडिकल करवाया गया।
मामला रात के 12:00 बजे का बताया जा रहा है जहाँ एक ही परिवार के तीन लोगों को दूसरे गली के लड़कों ने जमकर पीटा है। दो बीके अस्पताल पहुंचे जबकि एक घायल फोर्टिज स्कार्ट अस्पताल में भर्ती है। इस हमले में जसवंत, ज्योतिष और देवीचरण को चोट आई है ,जिनके पिता का नाम शक्ति भूषन प्रसाद है। पुलिस मामले की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: