फरीदाबाद, 29 सितम्बर। एयरफोर्स-60 फुट रोड़ स्थित हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान रामजुनेजा के कार्यालय पर डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, 27 फुट रोड़, राकेश बुक डिपू मार्किट के व्यापारियों की आपात बैठक हुई। जिसमें माह की अंतिम दिवस पर बाजार व मार्किट बंद रखने के संदर्भ में चर्चा की गई। जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से कल 30 सितम्बर को बाजार बंद करने पर सम्मति जताई।
प्रधान रामजुनेजा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार द्वारा व्यापारियों व आम जनता के हितों को देखते हुए शनिवार व रविवार के लॉक डाऊन को समाप्त कर दिया था। अब व्यापारियों ने एकमत से निर्णय लिया है कि माह के अंत दिन क्रमश: जवाहर कालोनी-60 फुट रोड़, पर्वतीय कालोनी, डबुआ कालोनी ए ब्लॉक मार्किट, राकेश बुक डिपू मार्किट, 27 फुट रोड़ मार्किट को बंद रखा जाएगा। इस बैठक में प्रधान रामजुनेजा के अलावा व्यापारी नेता रोहताश गर्ग, नेमचंद गर्ग, डा. बी कुमार, कन्हैयालाल गुप्ता, श्याम लाल गुप्ता, लोकेश, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, कमल भड़ाना सहित सभी बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: