नई दिल्ली- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर हमेशा आरोप लगाते रहते है कि भाजपा जो कुछ भी करती है वो पूंजीपतियों के फायदे के लिए करती है। राहुल के आरोप होते हैं कि मोदी जी अपने कुछ पूंजीपति मित्रों के इशारे पर काम करते हैं। कृषि क़ानून पास होने के बाद भी कांग्रेस कुछ ऐसे ही आरोप लगा रही है। एक दिन पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमिशन वाला MSP, 2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा, 2020- काले किसान क़ानून
मोदी जी की नीयत ‘साफ़’
कृषि-विरोधी नया प्रयास
किसानों को करके जड़ से साफ़
पूँजीपति ‘मित्रों’ का ख़ूब विकास।
2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमिशन वाला MSP2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा2020- काले किसान क़ानूनमोदी जी की नीयत ‘साफ़’कृषि-विरोधी नया प्रयासकिसानों को करके जड़ से साफ़पूँजीपति ‘मित्रों’ का ख़ूब विकास।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2020
अब फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि इस भाजपा के राज में कृषि बिल पास होने के बाद जगह जगह इस तरह के बोर्ड लगे हुए नजर आएंगे, साथ में उन्होंने एक बोर्ड की तस्वीर पोस्ट की है
इस भाजपा के राज में कृषि बिल पास होने के बाद जगह जगह इस तरह के बोर्ड लगे हुए नजर आएंगे pic.twitter.com/XkkuM5sDo8— Lalit Nagar (@lalitnagarmla) September 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: