चंडीगढ़- फरीदाबाद और गुरुग्राम में लगातार कोरोना बम फट रहा है। हर रोज पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज फरीदाबाद में 276 और गुरुग्राम में 306 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए। दोनों हरियाणा के बड़े शहर हैं और दिल्ली के नजदीक हैं। दिल्ली की बात करें तो वहां कोरोना की रफ़्तार कम हो रही है लेकिन फरीदाबाद, गुरुग्राम में बढ़ रही है। पहले हरियाणा के नेता दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताते थे लेकिन अब किस पर आरोप थोपेंगे ये तो वही जानते होंगे। अपनी गलती छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप थोप कर नेता इति श्री कर लेते हैं।
फरीदाबाद के पास में ही पलवल जिला है जहाँ आज कोरोना के मात्र 15 केस आये हैं। वहाँ काफी सुधार हुआ है। फरीदाबाद की बात करें तो शाम का समय है, किसी भी बाजार में जाकर देख लें। लोग भेंड़ बकरियों की तरह इकठ्ठा होकर बाजारों में घूम रहे हैं। शहर के लोग बहुत लापरवाह हैं। यही हाल गुरुग्राम का भी है। अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हर घर में कोरोना पहुँच जाएगा। जींद जिले में आज किसी को कोरोना नहीं हुआ। वहां की रिपोर जीरो है। अन्य सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
Post A Comment:
0 comments: