फरीदाबाद- पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 75 पार के जुमले से डर कर और भाजपा की टिकट पाने की चाहत में भाजपा में शामिल होने वाले कई बड़े नेता अब मौके की तलाश में हैं और ऐसे नेता जल्द भाजपा को बाय बाय कहने के प्लान में जुटे हैं। कुछ नेता फरीदाबाद नगर निगम चुनावों का इन्तजार कर रहे हैं जो एक साल के बाद होगा तो कुछ पंचायत चुनावों का जो निगम चुनाव से पहले होगा। ये नेता इन चुनावों में देखेंगे कि हरियाणा भाजपा की ताकत बढ़ रही है या कमजोर हो रही है उसके बाद ये कोई फैसला लेंगे।
अगर पंचायत चुनावों और निगम चुनावों में भाजपा को पहले से कम सीटें मिलतीं हैं तो ये भाजपा छोड़ देंगे। कई नेता जब भाजपा छोड़ेंगे तो भाजपा के कई बड़े नेताओं पर कई तरह के बड़े आरोप लगाएंगे। मसलन कैसे उन्हें रिझाया गया, कैसे भाजपा ज्वाइन कराया गया और विधानसभा चुनावों के पहले टिकट के लिए कितना पुदीना किस भाजपा के बड़े नेता ने माँगा। इन नेताओं के बड़े आरोपों का इन्तजार करें।
Post A Comment:
0 comments: