Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में भारी मात्रा में नकली घी बरामद, जाने कैसे बनाते थे

Fake-Ghee-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 9 सितंबर- मुख्यमंत्री के उडऩदस्ते ने हिसार जिले में नकली घी व वनस्पति तेल बनाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए रेड की और भारी मात्रा में नकली खाद्य सामग्री बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

        एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दते हुए बताया कि सी.एम.एफ.एस. हिसार की टीम द्वारा 4 सितंबर को मिर्जापुर रोड हिसार स्थित नकली घी के गोदाम पर छापेमारी की गई। गोदाम से कुल 285.5 लीटर घी बरामद हुआ है। डॉ. अरविन्द्रजीत सिंह, फूड सेफ्टी आफिसर द्वारा घी के सैम्पल लिये गये तथा निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 14 गैस सिलेण्डरो बारे कन्जयूमर आईडी पेश करने के लिए कहा गया, लेकिन मालिक आईडी पेश नहीं कर सका। स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद घी, गैस सिलेण्डर आदि को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपी मितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

        प्रवक्ता ने बताया कि 5 सितंबर को सी.एम. फ्लाइंग स्कॉड की टीम ने विकास पुत्र निवासी नई बस्ती, बरवाला की कस्बा बरवाला से अग्रोहा रोड पर स्थित देव फूड प्रोडक्ट, घी की फैक्ट्री पर रेड की गई जिसमे रिफाइण्ड, सोयाबीन तेल व वनस्पति तेल में कैमिकल मिलाकर तैयार नकली घी मार्का जीविका प्रीमियम क्वालिटी का कुल 1199 लीटर घी बरामद किया गया। इसके बाद उपरोक्त के ही बरवाला से अग्रोहा रोड पर किराये पर लिये गये घी के गोदाम में रेड करके आर्मिक प्रीमियम क्वालिटी (कुल मात्रा - आर्मिक प्रीमियम घी -25 लीटर, पारखी प्रीमियम घी -138 लीटर, शुद्ध घी मार्का महान -25 लीटर, अमूल शुद्ध घी -66 लीटर, अवसर बनस्पति तेल -315 लीटर, जीमिनी रिफाईण्ड सोयाबीन तेल -495 लीटर) बरामद हुआ। इस दौरान डॉ. अरविन्द्रजीत सिंह द्वारा घी, रिफाईण्ड व वनस्पति तेल के सैंपल लिए गये। इस सम्बन्ध में विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

        उन्होंने बताया कि 4 सितंबर से 7 सितंबर, 2020 तक सीएम फ्लाइंग स्क्वाड व कृषि विभाग के उप निदेशक बलवंत श्योराण की टीम द्वारा अग्रोहा रोड़ बरवाला स्थित फर्टिलाईजर गोदाम मेसर्स राजदीप कैमिकल एण्ड फर्टीलाईजर को चैक किया गया, जिसमें जिप्सम के 3500 बैग एन.पी.के. के 840 बैग ऑग्रेनिक पोटाश के, 150 बैग ऑग्रेनिक डो.ए.पी. के, 180 बैग एन.पी.के और  खाली बारदाना -2400 बैग बरामद किए। सम्बंधित अधिकारियों द्वारा इस कम्पनी के मालिक / प्रोपराईटर से आवश्यक दस्तावेज पेश करने को कहा गया लेकिन वे इस भंडारण बारे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस सम्बंध में गुण नियंत्रक निरीक्षक व उपमण्डल कृषि अधिकारी, हिसार की शिकायत पर मेसर्स राजदीप कैमिकल एण्ड फर्टीलाईजर लिमिटेड के प्रोपराईटर/मालिक व कम्पनी के रीजनल मैनेजर गनदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

        प्रवक्ता ने बताया कि उक्त टीम द्वारा अग्रोहा रोड़ बरवाला स्थित संत एग्री टैक प्राईवेट लिमिटेड के नाम से बने गोदाम को भी चैक किया गया जिसमें अमोनियम सल्फेट के 195 बैग, प्रोम के 380 बैग, एन.पी.के. के 96 बैग बरामद किये गए। सम्बंधित अधिकारियों द्वारा इस कम्पनी के मालिक/प्रोपराईटर से आवश्यक दस्तावेज पेश करने कहा गया वे इस बारे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस सम्बंध में गुण नियंत्रक निरीक्षक व उपमण्डल कृषि अधिकारी, हिसार की शिकायत पर मेसर्स संत एग्री टैक प्राईवेट लिमिटेड के प्रोपराईटर/ मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: