चंडीगढ़- किसानों के मुद्दों पर हरियाणा में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वो बोल रहे हैं कि जजपा हमेशा किसानों के साथ थी, साथ रहेगी और किसानों के हित हमारे लिए हमेशा सर्वोपरि हैं। किसानों पर कोई लाठी चली है तो वह उन किसानों पर नहीं, बल्कि चौधरी देवीलाल के परिवार पर चली है।
चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि लाठी झेलने वाले किसानों से जेजेपी माफी मांगती है। हमारा जन्म भी किसान परिवार में हुआ और उनकी पीड़ा व समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं।
किसी भी किसान को लाठी लगी है तो वो हमें लगी है, चौधरी देवीलाल के परिवार को लगी है। घायल हुए हर किसान को हम गले लगाकर उनके साथ खड़े हैं और उनसे माफी मांगते हैं।— Deepkamal Saharan (@DKSaharan) September 17, 2020
- दिग्विजय चौटाला, जेजेपी नेता@JJPofficial @ITCELLJJP @Youth4JJP @DVJChautala @Dchautala pic.twitter.com/7h82RDqpWa
Post A Comment:
0 comments: