चंडीगढ़- सोशल मीडिया पर अब भी दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला के तमाम ऐसे वीडियो पोस्ट किया जा रहे हैं जिनमे ये दोनों युवा जजपा नेता कभी सीएम खट्टर के खिलाफ बोलते थे। कहा जा रहा है कि सत्ता की मलाई खाने के लिए दुष्यंत अब उसी सरकार का हिस्सा है जिन्हे कभी बहुत भला बुरा कहते थे। दिग्विजय चौटाला किसानों के मुद्दे पर कई बार बोल चुके हैं कि नए बिल से किसानों का फायदा होगा।
कल सिरसा के सिंघपुरा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत चौटाला इस्तीफा देता तो प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार बन जाती इसी कारण वे मांग कर रहे हैं कि दुष्यंत का इस्तीफा ले लो और फिर हमारा जुगाड़ लग जाएगा। इस दौरान वे कालांवाली में जजपा के वरिष्ठ नेता जसवीर सिंह के घर भी जलपान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अध्यादेश से किसानों को फायदा होगा जो आने वाले समय में पता चलेगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: