नई दिल्ली- कोरोना जहां देश में अब भी तांडव मचा रहा है वहीं देश में तमाम भ्रष्ट भी तांडव ही मचा रहे हैं। पैसे कमाने के लिए इंसानियत भूल चुके हैं। कोरोना रिपोर्ट के नाम पर शायद देश के कई हिस्सों में बड़ा खेल चल रहा है। कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, पॉजिटिव करने का खेल चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने COVID19 की नकली रिपोर्ट बनाने के आरोप में जिस डॉक्टर और उसके साथी को गिरफ़्तार किया है उसका नाम कुश बिहारी है जिसने रूस से मेडिकल की पढ़ाई की है और अब तक चार नामी टेस्टिंग लैब की 75 नकली COVID19 रिपोर्ट बना चुका है।
पुलिस दोनों से पूंछतांछ कर रही है। कुछ और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी से लग रहा है कि कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा जरी है।जांच रिपोर्ट में धोखाधड़ी व कालाबाजारी जारी है। नकली कोविड-19 की रिपोर्ट देकर मोटी रकम की वसूली जा रही है। एक बड़ा खेल देश में कुछ भ्रष्ट खेल रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: