चंडीगढ़: कोरोना हरियाणा सरकार की मुसीबतें लगातार बढ़ाता जा रहा है। कोरोनाकाल में हरियाणा में तमाम बड़े घोटाले सामने आये जिसे लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। अब विपक्ष को एक और मौका मिल गया है। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने CMIE की एक रिपोर्ट ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए लिखा है कि दुःख हैं, एक ऐसा प्रदेश जिसमें देश में सबसे ज़्यादा potential हो, दिल्ली के तीन तरफ़ हो - उस हरियाणा में 6 साल से कोई निवेश नही, कोई दूरदर्शिता से योजनाबद्ध विकास नही, युवाओं के भविष्य को लेकर कोई रूपरेखा नही।
अगस्त महीने तक की रिपोर्ट में फिर बेरोज़गारी मे नम्बर 1 रहा हरियाणा
दुःख हैं, एक ऐसा प्रदेश जिसमें देश में सबसे ज़्यादा potential हो, दिल्ली के तीन तरफ़ हो - उस हरियाणा में 6 साल से कोई निवेश नही, कोई दूरदर्शिता से योजनाबद्ध विकास नही, युवाओं के भविष्य को लेकर कोई रूपरेखा नही।— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 5, 2020
अगस्त महीने तक की रिपोर्ट में फिर बेरोज़गारी मे नम्बर 1 रहा हरियाणा :( pic.twitter.com/dr3Z7dmEoD
Post A Comment:
0 comments: