नई दिल्ली- इसी साल निर्भया गैंगरेप के कई दोषी फांसी पर लटकाये गए लेकिन देश के दरिंदों में अब भी कोई खौफ नहीं है। हाल में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती को कुछ दरिंदों ने अपना शिकार बनाया। आज उस युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।
14 सितम्बर को गांव के ही चार दरिदों ने गांव की ही 19 वर्षीय युवती को एक खेत में खींचकर गैंग रेप का शिकार बना डाला और हमला करके उसे जान से मरने की कोशिश की गई। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. हालत बिगड़ता देख उसे सफदरजंग रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया था। युवती के परिजनों ने प्रदर्शन भी किया था लेकिन मीडिया के तमाम बड़े चैनल वाले दीपिका पादुकोण के चप्पल दिखाने में जुटे हैं, गाड़ी में किस सीट पर बैठेंगी ये दिखाते हैं , इसलिए वहां नहीं पहुँच सके।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में जिस 19 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था उसकी दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई, महिला के भाई ने मौत की पुष्टि की।— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2020
महिला का 14 सितंबर, 2020 को हाथरस में सामूहिक बलात्कार किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: