नई दिल्ली- किसानों के मुद्दे को लेकर घिर रही केंद्र सरकार अब किसानों को समझाने में लगी है और अध्यादेश के बारे में किसानों को बताया जा रहा है। देश के कई राज्यों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले दिनों में सड़क जाम और भारत बंद का एलान किया गया है ऐसे में सरकार हर प्रयास करेगी कि किसान आंदोलन न करें क्यू कि जल्द बिहार में विधानसभा चुनाव भी हैं।
अब जाने माने सिंगर दलेर मेंहदी मैदान में सरकार की तरफ उतरे है और एक वीडियो में उन्होंने खुद को किसान बताते हुए हाथ में गेहूं, सरसों लेकर भी दिखाया साथ में कहा कि मैंने अपने खेत में गाजर मूली और शकरकंदी भी लगा रखी है। उन्होंने पास किये गए अध्यादेशों पर मोदी सरकार की तारीफ की है।
वर्षा से ग़ुलामी ज़ंजीरों में बंद किसानों को जब @narendramodi जी ने खुशहाल बनाने का काम किया है तो विपक्षी दलों में हाहाकार मच गया है . हम सब किसान भाइयों को बधाई @AmitShah @BJP4India @naveenjindalbjp @ANI pic.twitter.com/um8kqu8E1p— Daler Mehndi (@dalermehndi) September 19, 2020
Post A Comment:
0 comments: