नई दिल्ली- देश में जहाँ कोरोना तांडव मचा रहा है तो कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो जा रही है कि वो खुद मौत को गले लगा ले रहे हैं। गुजरात के दाहोद से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
दाहोद के डिप्टी एसपी का कहना है कि बतूल अपार्टमेंट में एक परिवार के 5 सदस्यों पति-पत्नी सहित 3 बेटियों ने ज़हर का सेवन कर सामूहिक आत्महत्या की। सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं ये अपनी मर्जी से कर रहा हूं'। इसकी वजह आर्थिक परेशानी हो सकती है। फॉरेंसिक जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
"इन्ना लिलाही वा इन्ना इलाही राजीऊंन"— शोएब इदरीसी (1K) (@Shoaib_Idrisi99) September 4, 2020
"पैसों की तंगी के कारण पति और पत्नी ने अपनी तीन बेटियां समेत कल जहरीली दवाओं का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। गुजरात के दाहोद शहर के गोधरा रोड का मामला, बोहरा समाज से तालुक रखता है परिवार" pic.twitter.com/0aD6nARE5v
Post A Comment:
0 comments: