नई दिल्ली- भारत बंद का असर कुछ ही राज्यों में देखा गया। बिहार में भारत बंद करने वालों पर स्थानीय लोगों ने लाठियां बरसाईं तो हरियाणा के दादरी से खबर आ रही है कि वहाँ पुलिस और किसानों में झड़प हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि
खट्टर-दुष्यंत चौटाला जी,— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 25, 2020
कितनी और लाठियाँ मारोगे?
कितनी और आवाज़ दबाओगे?
कितना और जुल्म करोगे?
चरखी दादरी में लाठीचार्ज में तो महिलाओं तक को नही बख्शा, अहंकार की इंतहा है।
किसान की आवाज़ न दबी है, न दबेगी !#भारत_बंद #SupportBharatBandh pic.twitter.com/RPMaUprbaR
Post A Comment:
0 comments: