फरीदाबाद - शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में फरीदाबाद जिला कोरोना के मामले में लगातार पहले स्थान पर है लेकिन गुरुग्राम में फरीदाबाद से ज्यादा नए मामले आये । फरीदाबाद में पिछले 24 घंटे में 282 नए मामले आये हैं जबकि गुरुग्राम में कल 309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा और तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर भी कोरोना संक्रमित पाए गए। यही नहीं ललित नागर की धर्मपत्नी एवं बेटा अभिलाष भी कोरोना संक्रमित हैं। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
साथियों कोरोना टेस्ट कराया था। उसमें मैं और धर्मपत्नी एवं बेटा अभिलाष तीनों संक्रमित आ गए हैं।पिछले दिनों जो साथी मेरे संपर्क में आए वह भी कृपया करके अपनी जांच करा लें।
भगवान से प्रार्थना करें जल्द ठीक होकर फिर आपकी सेवा कर सकूं। @INCIndia @INCHaryana @
— Lalit Nagar (@lalitnagarmla) September 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: