नई दिल्ली- भारत जल्द ऐसा देश बन सकता है जहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में देश में 24 घंटे में कोरोना के 90,802 नए केस और 1,016 मरीजों की मौत के साथ ही भारत में महामारी के मामले 42 लाख के पार कर गए हैं। शनिवार को भी 90 हजार से ज्यादा मामले आये थे। हर रोज संख्या बढ़ती जा रही है। कई देश इस वाइरस पर काफी काबू पा चुके हैं लेकिन भारत में ऐसा नहीं देखा जा रहा है। ऐसा ही रहा तो अगले महीने तक भारत कोरोना पॉजिटिव मामलों में अमेरिका का रिकार्ड तोड़ देगा। ब्राजील का रिकार्ड टूट चुका है।
अमेरिका और ब्राजील की बात करें तो वहाँ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6 सितंबर सुबह तक 64 लाख 31 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख 23 हजार हो गई, यहां एक लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के कुल मामले 42,04,614 हो गे हैं। इनमें 8,82,542 एक्टिव केस हैं। साथ ही 32,50,429 मरीज या तो स्वास्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Post A Comment:
0 comments: