चंडीगढ़- हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख पार कर गई है। गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। प्रदेश में 2694 नए केसों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 101316 पहुंच गई है। जबकि मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1045 हो गया है। प्रदेश में संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत हो गई है।
हरियाणा में पिछले चौबीस घंटे में फरीदाबाद में 292, गुरुग्राम में 421, सोनीपत में 169,रेवाड़ी में 62, अंबाला में 192, रोहतक में 178, पानीपत में 133, करनाल में 197, हिसार में 129, पलवल में 32, पंचकूला में 110, महेंद्रगढ़ में 47, झज्जर में 52, भिवानी में 78, कुरुक्षेत्र में 234, नूंह में 10, सिरसा में 141, यमुनानगर में 99, फतेहाबाद में 35, कैथल में 36, जींद में 47 नए मरीज सामने आए हैं।
Post A Comment:
0 comments: