Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में कोरोना के 195 नए केस, विधायक नीरज शर्मा ठीक हुए 

Corona-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 26 सितम्बर। उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 114063 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 70907 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 42943 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1040 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 193101 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 173673 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 307 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 19121 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 376 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1040 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 17492 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 213 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 43 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 9 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। आज जिले में 195 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 85.5 दिन व रिकवरी रेट 91.5% है।

 उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि नागरिक कहीं पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटाईज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आवाहन किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।
आपको बता दें कि एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अब वो स्वस्थ हो रहे हैं और जल्द फिर जनता के बीच में दिखेंगे। जनता की समस्याओं को दूर करवाते दिखेंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: