चंडीगढ़- हरियाणा में मरीजों की आंकड़ा 77588 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 2355 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। यह एक दिन में मिले मरीजों का सर्वाधिक आंकड़ा है। प्रदेश में अब तक कोरोना से हुई मौतों में फरीदाबाद में 178, गुरुग्राम में 137, पानीपत में 58, करनाल व कुरुक्षेत्र में 49-49, अम्बाला व यमुनानगर में 45-45, सोनीपत में 42, रोहतक में 37, पंचकूला में 32, रेवाड़ी में 25, सिरसा में 23, हिसार में 22, झज्जर में 18, फतेहाबाद में 17, कैथल में 16, नूंह व भिवानी में 14-14, पलवल व जींद में 13-13, चरखी दादरी में 4 और महेंद्रगढ़ में 3 लोगों की मौत हुई है।
सीएम सहित कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में हैं। गृह मंत्री अनिल विज आज फिर अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। इसके पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन उनकी भतीजी कोरोना संक्रमित है इसलिए आज वो फिर अपना टेस्ट करवाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: