नई दिल्ली- कृषि बिल के खिलाफ आज भी हंगामा देखने को मिल रहा है। पंजाब में किसान सड़क पर हैं तो हरियाणा में भी बवाल देखने को मिल रहा है। आज पानीपत की अनाज मंडी में सैकड़ों किसान और युवा कांग्रेस के लोग इकठ्ठा हुए और वहाँ से दिल्ली रवाना हुए। विशाल ट्रैक्टर रैली अनाज मंडी से दिल्ली की तरफ रवाना हुई लेकिन जानकारी मिल रही है कि समालखा के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया और वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बस से उन्हें ले जाया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम गांधी के रास्ते पर चलते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे थे लेकिन हमें रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया गया। किसानों का कहना है कि ये अध्यादेश पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हैं। सरकार हमारे जमीन अडानी और अंबानी को बेंचना चाहती है। ये पूंजीपति हमारी फसलों पर मनचाहा एमएसपी लगाएंगे और हम किसानों की हालत और खराब होगी इसलिए हम इस अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: