नई दिल्ली- देश में कोरोना बढ़ रहा है लेकिन कुछ लोग कोरोना का फायदा भी उठा रहे हैं। आये दिन तरह-तरह की ख़बरें आती रहती हैं जिसमे कहीं कोरोना किट घोटाला तो कहीं मास्क घोटाला तो कहीं कोरोना जांच के नाम पर फर्जी रिपोर्ट का खेल शामिल है। कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है लेकिन अब भी इन जगहों पर लापरवाही हो रही है। सोशल मीडिया पर एक खबर कल से ही सुर्ख़ियों में है। ये खबर दिल्ली की है जहां एक वकील ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल, मास्क नहीं पहनने पर एके वकील का पांच सौ रुपए का चालान बना दिया गया। वकील कार में सवारी कर रहे थे और अकेले थे। इसके खिलाफ वकील ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया दिया और 10 लाख रुपए का हर्जाना मांगा। हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।
Advocate fined Rs 500 for not wearing mask while driving alone; Moves Delhi HC seeking— Rameshwar Singh Thakur 🇮🇳 (@Rameshwar_101) September 17, 2020
Rs 10 lakh as compensation
This is called BUSINESS 😂
Post A Comment:
0 comments: