फरीदाबाद- शहर के तमाम लोग जो घी खा रहे हों जरूरी नहीं कि वो घी ही हो क्यू कि शहर में नकली घी भी बन रहें हैं और बेंचे जा रहे हैं। सीएम फ़्लाइंग ने आज सेक्टर तीन में कई दुकानों पर छापा मारा जहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली घी की पैकिंग की जा रही थी। बल्लबगढ़ में कई वर्षों से अफवाह है कि तमाम दुकानों पर नकली घी बेंचा जाता है और अब सीएम फ़्लाइंग की छापेमारी में ये अफवाह सच साबित हुई है।
सीएम फ़्लाइंग के डीसीपी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में मारे गए छापे में अमूल, मदर डेयरी जैसे ब्रांड के पैकेट में नकली घी भरा जा रहा है। यहाँ प्रतिबंधित भांग की गोलिया भी मिली हैं। सीएम फ़्लाइंग की टीम ने भारी मात्रा में नकली घी और भांग की गोलियां बरामद की है।
Post A Comment:
0 comments: