पलवल- अपराध जांच शाखा पलवल ने लूट पाट करने वाली गैंग के शातिर तीन आरोपीयों को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। अपराध जांच शाखा टीम के द्वारा आरोपीयों को कल दिनांक 21.09.2020 को हथीन-कोट रोड से गुप्त सूचना पर गांव बन्चारी से लूटे हुये ट्रक के साथ गिरफतार किया है। ट्रक से एलुमिनियम की 7 क्वाईल भी बरामद हुई। ट्रक सहित माल की कुल कीमत करीब 60 लाख रूप्यें है। आरंभिक पुछताछ मे आरोपीयो ने पलवल जिला मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की छः वारदात, गोकशी की एक वारदात, थाना रोजका मेव जिला नूहं मे लूट की एक वारदात व कटक उडीसा मे बलैरो चोरी व ए.टी.एम लूट की एक-एक वादात के बारे मे इंकसाफ किया है। आरोपियो को आज पेश अदालत करके गहन पुछताछ व बरामदगी के लिये पुलिस रिमान्ड पर लिया जावेंगा। पुलिस रिमान्ड के दौरान उनसें अन्य वारदातो का भी खुलासा होने की संभावना है।
दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक, पलवल ने प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिनांक 21.09.2020 को अपराध जांच शाखा पलवल की टीम से उप निरीक्षक शहीद अहमद व उनकी टीम गस्त के लिये ईलाका थाना हथीन मे मौजूद थें कि उन्हे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 16.09.2020 को गांव बन्चारी से लूटे गयें ट्रक सहित आरोपी हथीन से कोट रोड की तरफ जायेंगें। जिस सूचना पर हथीन कोट रोड पर नाकाबन्दी शुरू की गई। कुछ देर बाद ही संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जो चालक व गाडी सवार पुलिस पार्टी को देखकर गाडी को थोडी दूरी पर रोककर भागने का प्रयास करने लगें। जिन्हे टीम ने काबू कर लिया। पुछताछ मे आरोपीयों ने अपने नाम रहीश पुत्र शेर मौहम्मद उर्फ शेरू निवासी बिसम्बरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उतर प्रदेश हाल आबाद गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल, रिज्जु उर्फ रिजवान निवासी गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल व राशिद पुत्र सिरदार निवासी गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल बताया। आरंभिक पुछताछ मे आरोपीयों ने उक्त ट्रक को गांव दिनांक 16.09.2020 की रात को गांव बन्चारी से लूटने बारे बताया। पुछताछ मे आरोपीयों ने बताया कि लूट के समय गाडी मे 9 क्वाईल एलुमिनियम थी। जिसमे से गाडी मे सात बरामद हुई। बाकी दो क्वाईल मे से एक क्वाईल सैम्पल के लिये भिवाडी मे एक कबाडी को दी हुई है तथा एक क्वाईल आरोपीयों के साथी के पास है। गहन पुछताछ मे आरोपीयों ने जिला पलवल मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की छः वारदात, गोकशी की एक वारदात, थाना रोजका मेव जिला नूहं मे लूट की एक वारदात व कटक उडीसा मे बलैरो चोरी व ए.टी.एम लूट की एक-एक वादात के बारे मे इंकसाफ किया है। आरोपियो को आज पेश अदालत करके गहन पुछताछ व बरामदगी के लिये पुलिस रिमान्ड पर लिया जावेंगा।
नाम पता गिरफतार आरोपीः-
1. रहीश पुत्र शेर मौहम्मद उर्फ शेरू निवासी बिसम्बरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उतर प्रदेश हाल आबाद गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल।
2. रिज्जु उर्फ रिजवान निवासी गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल।
3. राशिद पुत्र सिरदार निवासी गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल।
अपराध शाखा पलवल के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि रहीश पुत्र शेर मौहम्मद उर्फ शेरू निवासी बिसम्बरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उतर प्रदेश हाल आबाद गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल ने आरंभिक पुछताछ मे निम्नलिखित वारदात के बारे मे खुलासा किया हैः-
1. आरोपी ने अपने साथी रिज्जु उर्फ रिजवान, व अन्य साथीयों, के साथ मिलकर दिनांक 13.12.2019 को रात करीब 2.00 बजे अपनी कार स्वीफट को गाडी नम्बर जी.जे. -02-ए.टी. -8230 जिसमे 23 टन क्वाईल भरी हुई थी और दिल्ली की तरफ जा रही थी, के आगे डबचिक के पास आगे लगाकर, अवैध अस्ला के बल पर चालक को बंधक बनाकर गाडी को लूट लिया, तथा चालक को बंधक बनाकर एकान्त मे डाल दिया। इस मामले मे गाडी चालक जितेन्द्र कुमार निवासी रायबरेली की शिकायत पर थाना गदपुरी मे केस दर्ज है।
2. आरोपी ने अपने साथी रिज्जु उर्फ रिजवान, व अन्य साथीयों, के साथ मिलकर दिनांक 02.01.2020 को रात करीब 9.00 बजे अपनी कार को गाडी नम्बर एम.एच. -40-बी.सी-5893 जिसमे 30 टन सरिया भरा हुआ था और फरीदाबाद की तरफ जा रही थी, के आगे गदपुरी टोल प्लाजा के पास आगे लगाकर, अवैध अस्ला के बल पर चालक को बंधक बनाकर गाडी को लूट लिया, तथा चालक से एक फोन व 7,000 रूप्यें छीन लियें तथा चालक को बंधक बनाकर एकान्त मे डाल दिया। लूटी हुई गाडी को लावारिस हालत मे मुन्डक्टी थाना पुलिस ने सोहना नूह रोड से बरामद किया। इस मामले मे गाडी चालक पुष्पेन्द्र निवासी नागपूर महाराष्ट्र की शिकायत पर थाना गदपुरी मे केस दर्ज है।
3. आरोपी ने अपने साथी रिज्जु उर्फ रिजवान, व अन्य के साथ मिलकर दिनांक 08/09.07.2020 को रात करीब 01.30 बजे गांव मित्रोल के पास अपनी गाडी आई-20 को गाडी नम्बर एच.आर. -46-5710 जिसमे दवाईया भरी हुई थी और पैट्रोल पम्प के पास खडी थी, के आगे लगाकर चालक को बंधक बनाकर गाडी को लूट लिया तथा चालक को बंधक बनाकर एकान्त मे डाल दिया। लूटी हुई गाडी को लावारिस हालत मे मुन्डक्टी थाना पुलिस ने सोहना नूह रोड से बरामद किया। इस मामले मे गाडी चालक असलम पुत्र सरीफ निवासी अभाका थाना पहाडी राजस्थान की शिकायत पर थाना मुन्डक्टी मे केस दर्ज है।
4. आरोपी ने अपने साथी रिज्जु उर्फ रिजवान, व अन्य के साथ मिलकर दिनांक 14/15.07.2020 की रात को करीब 1.30 बजे तुमसरा टोल टैक्स से आगे बिना नम्बरी की अपनी स्वीफट कार को कैन्टर नम्बर एम.पी.-07-जी.ए- 8814 जो कि आगरा से दिल्ली जा रहा था, के आगे लगाकर चालक गिरार्ज निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को अवैध अस्ला के बल पर बन्धक बनाकर दो मोबाईल फोन, 6,000 रूप्यें व कैन्टर को लूट लिया। चालक को बाद मे बांधकर खेंतो मे एकांन्त मे छोड दिया। अनुसंधान के दौरान लूटी हुई गाडी को मुन्डक्टी थाना पुलिस ने लावारिस हालत मे सोहना से बरामद किया। इस मामले मे गाडी चालक गिरार्ज निवासी मुरैना मध्य प्रदेश की शिकायत पर थाना मुन्डक्टी मे केस दर्ज है।
5. आरोपी ने अपने साथी रिज्जु उर्फ रिजवान, व अन्य के साथ मिलकर दिनांक 28.08.2020 को रात करीब 3.00 बजे गांव धतीर के पास ट्रक नम्बर एच.आर. -55-एन.-1828 के आगे अपना ट्रक लगाकर गाडी चालक को बंधक बनाकर गाडी को लूट लिया तथा चालक व कन्डैक्टर को बांधकर खेतो मे फैक दिया। ट्रक मे चायपत्ती भरी हुई थी। गाडी को लावारिस हालत मे हाथरस उतर प्रदेश से बरामद किया जा चुका है। इस मामले मे गाडी चालक कुलदीप पुत्र जगदीश निवासी रोहना सोनीपत की शिकायत पर थाना गदपुरी मे केस दर्ज है।
6. आरोपी ने अपने साथी रिज्जु उर्फ रिजवान, राशिद निवासी गुराक्षर व अन्य के साथ मिलकर दिनांक 16.09.2020 को रात करीब 12.00 बजे गांव बन्चारी के नजदीक अपनी गाडी स्वीफट को ट्रक नम्बर एच.आर. -55-ए.एफ-4812 चालक को अवैध अस्ला के बल पर बंधक बनाकर गाडी को लूट लिया चालक तथा कन्डैक्टर को बांधकर खेतो मे फैक दिया। ट्रक मे करीब 24 टन एलुमिनियम था। इस मामले मे कम्पनी मैनेजर बी.डी गौतम की शिकायत पर थाना मुन्डक्टी मे केस दर्ज है।
इसके अतिरिक्त आरोपी रहिश व रिज्जु ने अपने साथीयों के साथ मिलकर जिला नूंह के रोजका मेव थाना के ईलाका मे दिनांक 21.12.19 को समय करीब 11.00 बजे अपनी गाडी स्वीफट को ट्रक नम्बर आर.जे.-01-जी.सी.-2658 जिसमे 39 टन लोहा भरा हुआ था, के आगे लगाकर चालक को अवैध अस्ला के दम पर बन्धक बनाकर लूट लिया। जिस बारे मे थाना रोजका मेव मे केस दर्ज है।
आरोपी राशिद ने अपनी पुछताछ मे हथीन थाना के एक गौकशी के मामले मे भी शामिल रहने बारें इंकसाफ किया है।
गिरफतार करने वाली टीमः-
1. एस.आई. शहीद अहमद, अपराध जांच शाखा पलवल।
2. प्रधान सिपाही जमशेद, अपराध जांच शाखा पलवल।
3. प्रधान सिपाही श्रीचन्द, अपराध जांच शाखा पलवल।
4. प्रधान सिपाही साबिर, अपराध जांच शाखा पलवल।
5. सिपाही कपिल अपराध जांच शाखा पलवल।
6. सिपाही हेमचन्द्र अपराध जांच शाखा पलवल।
बरामदगी का विवरणः-
एक ट्रक लूटा हुआ, 7 क्वाईल एलुमिनियम
( ट्रक सहित कीमत करीब 60 लाख रूप्यें)
Post A Comment:
0 comments: