फरीदाबाद - क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक व्यक्ति को कट्टे के साथ दबोचा है। इस व्यक्ति का नाम वेद प्रकाश है जो बल्लबगढ़ का है जिसे जिस पर FIR No 354 Dt. 08-09-2020 U/S 25-54-59 A.Act थाना आदर्श नगर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि आरोपी वेदप्रकाश ने पूछताछ पर बताया कि हम 3 भाई और 1 बहन हैं मेरे पिताजी का देहांत हो चूका है माताजी जिंदा है मैं शादीशुदा हूँ मेरे 4 बच्चे हैं बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है आरोपी के खिलाफ 1 लड़ाई झगडे का मुकदमा थाना सदर बल्लबगढ़ में पहले भी चल रहा है जिसमें आरोपी जमानत पर चल रहा है इसी मुकदमे के चलते आरोपी 1 देसी कट्टा अपने पास रखता था।
Post A Comment:
0 comments: