Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

टाटा 407 में ले जा रहा था 110 पेटी शराब, CIA-DLF टीम संदीप मोर ने पकड़ा

CIA-DLF-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच डीएलऍफ़ ने पवन पुत्र रोहताश को 110 पेटी शराब के साथ दबोचा है। क्राइम ब्रांच डीएलऍफ़ के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि पवन गांव टप्पल होली वाला मुहल्ला बाजना रोड थाना टप्पल जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 

इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि पवन ने पूछताछ पर बतलाया की हम 3 भाई और 3 बहन हैं सभी शादीशुदा हैं मेरी माता जिंदा हैं और पिताजी का देहांत हो चूका है मैं फरिदाबाद में L-1  में गाडी चलाता हूँ आरोपी पवन से L-1  के मालिक गौरव ,पुष्पेन्द्र ,गिरीश और बिरजू पुराने परमिट ( कागजात ) पर ही दिल्ली में चोरी से शराब सप्लाई करवाते हैं जो कल रात आरोपी पवन मोलरबंद,सेहतपुर और ताजपुर देशी शराब सप्लाई करने जा रहा था आरोपी पहले भी 145 पेटी देसी शराब सप्लाई करता पकड़ा जा चूका है जिस पर मुकदमा न. 385/20 धारा 3/15 A.H. ACT 2020,61-1-14 EX. Act. थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज है आरोपी पवन को आज पेश अदालत किया जा रहा है। 

इसके पास से 110 पेटी देशी शराब 1 टाटा  407 NO. HR-38R-5592 बरामद की गई है। इस पर सराय ख्वाजा थाने में मामला दर्ज किया गया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: