चंडीगढ़, 22 सितंबर- हरियाणा चौकसी ब्यूरो ने रोहतक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक रविकांत के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए डिपो होल्डर जयभगवान को रंगे हाथों पकडऩे में सफलता हासिल की हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकसी ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता परमवीर, निवासी गांव मौखरा खेड़ी, जिला रोहतक ने राज्य चौकसी ब्यूरो, हरियाणा को शिकायत की थी कि उक्त कर्मचारी ने उसको धमकी दी है कि यदि उनको पैसे नहीं दिये गये तो उसके डिपो की पुन: चैंकिंग करके उसे रद्व कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए चौकसी ब्यूरो की टीम ने जयभगवान को 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए तथा निरीक्षक रविकान्त को भी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश, रोहतक की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बंध में पी.सी. एक्ट की धारा 7 व भादस की धारा 384 के अंतर्गत थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, रोहतक में मामला दर्ज किया गया।
Post A Comment:
0 comments: