नई दिल्ली- तीन किसान अध्यादेश केंद्र सरकार की मुसीबतें और बढ़ा सकते हैं। पंजाब हरियाणा सहित देश के कई राज्यों के किसान धरने पर बैठे हैं और अब जानकारी मिल रही है कि भारतीय किसान युनियन के हरियाणा अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने एलान किया है कि 25 सितम्बर को भारत बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा इससे पहले 20 सितम्बर को रोड जाम किया जायेगा।
हरियाणा के हिसार अनाजमंडी में धरने पर बैठे किसानों का समर्थन करने पहुंचे चढूनी ने कहा कि 19 सितम्बर को आंदोलन की रूरेखा तैयार की जाएगी। 20 तारिख को रोड जाम किये जायेंगे और 25 को पूरा देश बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें तुरन्त स्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों में कोई गुटबंदी नहीं है। पूरे देश के किसान संगठन इस अध्यादेश के खिलाफ हैं और समय आने पर सब एक साथ दिखाई देंगे।
Post A Comment:
0 comments: