नई दिल्ली- वही हो रहा है जिसकी आशंका थी। देश में लाखों युवा पीएम के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं। ट्विटर पर आज सुबह से ही राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस टॉप पर ट्रेंड हो रहा है। इसे हिंदी और अंग्रेजी में ट्रेंड किया जा रहा है। हिंदी ट्रेंड पर 1M ( 10 लाख ) से ज्यादा ट्वीट्स आ चुके हैं। अंग्रेजी में 2 M ( 20 लाख ) से काफी ज्यादा ट्वीट्स जबकि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और #HappyBirthdayPMModi भी ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड पर अब तक 283 K यानी दो लाख 83 हजार लोग ट्वीट कर चुके हैं।
हो सकता है कि राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस ट्रेंड करवाने वालों में कई पार्टियां भी शामिल हों लेकिन भाजपा के पास 18 करोड़ सदस्य बताये जाते हैं। उनमे से करोड़ों सदस्य कहाँ गायब हैं कोई पता नहीं। बेरोजगारी से देश के युवा शायद सच में सरकार से नाराज हैं। सरकार के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।
Unemployed youth is celebrating Modi Ji's Birthday means #NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस outside Rajasthan university campus. #RozgarDo pic.twitter.com/tZHwYRfb1Y— Neeraj Kundan (@Neerajkundan) September 17, 2020
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पूर्व दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युवाओं को रोज़गार नहीं मिला। हद तो तब हो गई जब सरकार के कुछ फैसलों के कारण कई नैकरी कर रहे नौजवानों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद कई नौजवानों का रोज़गार कोरोना की भेंट चढ़ गया। इससे देश के युवाओं का गुस्सा बढ़ गया और उसने सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल दिया
हाय हाय रे गवर्मेन्ट... साल भर में आवे एगो भर्ती.. बबुआ के काम देख ल।#NationlUnemploymentDay#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/k4c4cpeE8n— Amit Mishra (@Amitjanhit) September 17, 2020
इससे पहले 5 और 9 सितंबर को भी नौजवानों ने ट्विटर के ज़रिए बेरोज़गारी के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद की थी। 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के रोज़ छात्रों ने देशव्यापी ट्रेंड चलाया था। जिसमें अपील की गई थी कि अपने-अपने घरों में 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली-थाली बजाएं। इस अपील का असर भी देखने को मिला था। बड़ी तादाद में छात्रों ने इस मुहिम से जुड़ते हुए ताली-थाली बजाई थी। इसी तरह 9 सितंबर को दिया जलाकर छात्रों ने बेरोज़गारी के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज किया था।
रोजगार देबा कि करबा ड्रामाकुर्सिया तोहरे बाप के ना है...#NationlUnemploymentDay#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/mjt0RqwAlM— Amit Mishra (@Amitjanhit) September 17, 2020
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है।
यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है।रोज़गार सम्मान है।सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?Massive unemployment has forced the youth to call today #NationalUnemploymentDay.Employment is dignity.For how long will the Govt deny it? pic.twitter.com/FC2mQAW3oJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
Post A Comment:
0 comments: