नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जो बोयेगा वही काटेगा, टीवी डिबेट्स में कई बार अपने भारत विरोधी बयानों के कारण आलोचना का सामना करने वाली जम्मू-कश्मीर के वकील बाबर कादरी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी । गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के हवाल इलाके में बाबर कादरी को हमलावरों ने उस वक्त गोली मारी जब वह अस्पताल जा रहे थे। इस हमले में बाबर गंभीर रूप से घायल हुए, जिसके बाद उन्हें तुरंत एसएमएसएच अस्पताल में ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है और मौके पर स्थानीय प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अफसर मौजूद हैं।जो बोयेगा, वही पायेगा....टीवी डिबेट में हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने वाले एडवोकेट बाबर कादरी को कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों ने गोली से भून डाला। गद्दारो का यही हाल होता है। pic.twitter.com/cOE7xZL0Rw— Ranjit Savarkar (@RanjitSavarkar) September 25, 2020
कनवर्टेड मुसलमानों सुनो:-— रेखा सनातनी (@ZLEiTQTJmsPrU9P) September 25, 2020
बाबर कादरी को उसीके प्यारे आतंकवादियों ने
भून दिया
अब और कौन कौन आतंकवादियों की हिमायत कर रहा है।
उनका नंबर भी लगने वाला है।
शायद अगला नंबर
Babar Qadri, who said Hindustan Murdabad in live debate with Arnab Goswami, is killed by unknown gunmen.What a coincidence!! Jaago graahak jaago!! #RIPBabarQadri pic.twitter.com/hy6TpBL7Iz— Khargosh🐰 (@bushra_shah_) September 24, 2020
Post A Comment:
0 comments: