Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में 2 हजार बैड का अस्पताल बनना गर्व की बात : जैन

BJP-MP-Anil-Jain-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन बुधवार सायं ग्रेटर फरीदाबाद स्थित माता अमृतानंदमायी मठ द्वारा बनाए जा रहे 2 हजार बैड के निर्माणाधीन  अमृता अस्पताल में चल रहे प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, युवा प्रभारी गुजरात गौरव गौतम विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली, रूप सिंह नागर, मूलचंद मित्तल के अलावा जिला उपायुक्त यशपाल यादव, निगमायुक्त यश गर्ग, बिजली विभाग के एक्सईएन श्री कक्कड़ के अलावा फरीदाबाद एसडीएम आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। डा. अनिल जैन ने इस दौरान अस्पताल में बिजली, पानी व सीवरेज संबंधी सभी प्रकार की जानकारियां ली और मौके पर ही बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से बातचीत करके उन्हें अस्पताल में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति करने बारे विचार विमर्श किया। 

इसके अलावा उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को भी अस्पताल में पानी, सीवरेज व अन्य व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई खामी नहीं रहने के निर्देश दिए। डा. अनिल जैन ने कहा कि यह फरीदाबाद के लोगों के लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा अस्पताल उनके शहर में बनने जा रहा है और अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने माता अमृतानंदमायी मठ के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनहित में किए जा रहा उनका यह कार्य बहुत अच्छा है और अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी ऐसे नेक कार्याे के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर अस्पताल के स्वामी निर्जमतानंद ने डा. अनिल जैन का अस्पताल में पहुंचने पर फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: