नई दिल्ली- भाजपा की राष्ट्रीय टीम में हरियाणा के किसी भी भाजपा नेता को जगह न मिलना अब चर्चा का विषय बन गई है। हाल में कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय टीम में रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई को जगह दी थी। सुरजेवाला को राष्ट्रीय महासचिव बनाया जबकि दीपेंद्र और कुलदीप को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया लेकिन भाजपा ने आज 80 पदाधिकारियों की सूची जारी की और हरियाणा के किसी भी नेता को टीम में जगह नहीं दी। पिछली बार जब अमित शाह पार्टी के अध्यक्ष थे तब डाक्टर सुधा यादव को टीम में जगह मिली थी। प्रदेश के कई भाजपा नेताओं को उम्मीद थी कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिलेगी लेकिन जेपी नड्डा ने किसी को उस लायक नहीं समझा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उनके आईएएस पुत्र एवं सांसद बृजेन्द्र सिंह और पूर्व मंत्री राम बिलाश शर्मा जैसे कई नेताओं की आशा थी कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिलेगी। अब हरियाणा के लोगों की जो प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं उनमे लोगों का कहना है कि हरियाणा के भाजपा नेता किसी लायक नहीं हैं इसलिए उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली। लोगों का कहना है कि हरियाणा के भाजपा नेताओं से अच्छा तो सुरजेवाला हैं जो कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम में हैं और उन्हें पूरा देश जानता है जबकि भाजपा नेताओं को हरियाणा के बाहर के लोग जानते ही नहीं। हमने कुछ देर पहले इससे जुडी एक खबर पोस्ट की थी। पढ़ें। भाजपा के लोग न पढ़ें वरना आइना उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। एक समय था जब 80 फीसदी हरियाणा के लोग भाजपा के साथ थे। अब 10 फीसदी लोग भी नहीं दिख रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: