फरीदाबाद- तीन साल पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सभी जिलों की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने का आदेश दिया था। अक्टूबर 2017 में फरीदाबाद के जिला अधिकारी ने एक प्रेस वार्ता कर घोषणा की थी कि शहर की सड़कें आवारा पशु मुक्त कर दी गईं हैं। तत्कालीन डीसी समीरपाल सरो ने सेक्टर-12 स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की थी लेकिन शहर की सड़कों पर अब भी आवारा पशु दिख जाते हैं।
बायपास रोड का सबसे बुरा हाल है जहां आवारा पशुओं से लोग परेशान रहते हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना संभव है। शहर के तमाम विभाग के अधिकारी कागजों पर बहुत कुछ दिखा देते हैं। जमीनी स्तर पर शहर के हालात खराब होते जा रहे हैं। सीएम मनोहर लाल के आदेशों की पालना सिर्फ कागजों पर सीमित है। यही वजह है कि प्रदेश में भाजपा का ग्राफ पहले से ज्यादा गिरा है।
@yashpalmurar @DC_Faridabad @FBDPolice @MCFBD2 @Mcf_Faridabad @mlkhattar @cmohry @anilvijminister @indianews_hr यह चित्र बाईपास रोड बीपीटीपी पुल चौका है तकरीबन पूरे बाईपास का यही हाल है दुर्घटना से गोवंश व इंसान दोनों तंग हैं डीसी महादेव से अनुरोध है कृपया संज्ञान ले paperless pic.twitter.com/FeBYjf5jQ6— Baba RamKewal (@BabaRamkewal) September 8, 2020
Post A Comment:
0 comments: