नई दिल्ली- कुख्यात मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट मुंबई पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। जनवरी में उत्तर प्रदेश के नोयडा में चर्चित गौरव चंदेल का अपहरण किया गया था जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। आशु इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था जिस पर ढाई लाख रूपये का इनाम भी था। आशु पर हापुड़ जिले में बीजेपी नेता राकेश शर्मा की हत्या का भी आरोप है।
उत्तर प्रदेश में ये हत्याएं करने बाद आशु मुंबई भाग गया था और यहां अपनी पहचान और हुलिया बदलकर उसने सब्जियां बेचने का काम शुरू कर दिया था। उसे डर था कि उत्तर प्रदेश पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी इसलिए भेष बदलकर सब्जी बेंचने लगा था लेकिन पुलिस से बच नहीं पाया।
Post A Comment:
0 comments: