चंडीगढ़- पिछले साल प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार बनी थी और हरियाणा में भाजपा और जजपा को साथ लाने का श्रेय पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को जाता है। बादल ही भाजपा और जजपा को करीब लाए तभी प्रदेश में भाजपा सरकार बनी लेकिन अब भाजपा नेता जिस तरह बादल परिवार पर सवाल उठा रहे हैं उसे देख लगता है कि वो एक पहले के उन दिनों को भूल चुके हैं।
किसानों पर तीन अध्यादेश के मुद्दे और केंद्रीय मंत्री के स्तीफे पर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि बादलों की अपनी राजनीति है। मैं एक प्रश्न पूछना चाहता हूं कि जिस दिन ये ऑर्डिनेंस जारी हुआ उस दिन उन्होंने त्यागपत्र क्यों नहीं दिया। जब लोकसभा में बिल पेश हुआ तब क्यों, बिल में तो कोई बदलाव नहीं हुआ। यह समयबद्ध राजनीति है जो वो कर रहे हैं। किसानों के मुद्दों को लेकर गृह मंत्री अपने बयानों से लगातार घिर रहे हैं। विज ने जिस दिन से कहा कि कुरुक्षेत्र में कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ उसी दिन से लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं क्यू कि घायल किसान से जजपा के तमाम नेता मिल आये हैं।
Post A Comment:
0 comments: