नई दिल्ली- इंडिया गेट के राजपथ पर कल ट्रैक्टर जलाने के आरोप में पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लो को हिरासत में लिया गया है। कृषि विधेयकों के खिलाफ कल कांग्रेस ने ये प्रदर्शन किया था जहाँ एक ट्रैक्टर में आग लगा दी गई थी। अब इस मुद्दे पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक तीखा बयान देते हुए कहा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तो सवेरे ही घर से पेट्रोल की कैनी लेकर निकलते हैं कि कहीं भी छोट-मोटा कुछ सुलग रहा हो तो उसमें डीज़ल या पेट्रोल डालकर उसको आग लगा दी जाए।
बस यही कहते करते जीवन काट लो तुम लोग— Navneet Bakshi (@NavneetBakshi10) September 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: